टोंगरा की 3 हैक्टेयर जमीन को लेकर हरियाणा वालों में विवाद, मामला दर्ज- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। कोतवाली शिवपुरी में फरियादी करण सिंह चहल पुत्र रामसिंह चहल निवासी कटरा गांव अलेवा तहसील जिला जींद हरियाणा की रिपोर्ट पर दो आरोपीगण राजपाल सिंह पुत्र कपूर सिंह और महावीर सिंह कपूर सिंह निवासी अलेवा के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला भादवि की धारा 420 और 34 के तहत दर्ज कर लिया गया है।

आरोप है कि उन्होंने विक्रेता की हैसियत से शिवपुरी जिले की टोंगरा तहसील में स्थित लगभग 15 बीघा जमीन फरियादी पक्ष को विक्रय कर ब्याने में पूरी राशि 1 लाख 47 हजार रूपए प्राप्त कर ली थी और इसके बाद उक्त जमीन की रजिस्ट्री फरियादी को न कराते हुए जमीन बद्री धाकड़ निवासी शिवपुरी को लगभग 2 लाख रुपए में बेच दी।

फरियादी करण सिंह चहल ने बताया कि मेरे पिता स्व. रामपाल सिंह ने रकवा 3.1800 हैक्टेयर मिन जुमला सर्वे नं. 895, 896, 987, 898, 904 वाका रकवा गांव टोंगरा को राजपाल सिंह, महावीर सिंह  पुत्र कपूर सिंह कौम जाट निवासी गांव चहल पटटी अलेवा, जिला जींद हरियाणा से 1 लाख 47 हजार रुपए में 25 अगस्त 2021 को खरीदी थी और इकरार किया था कि जब भी खरीददार कहेगा हम रजिस्ट्री करवा देंगे। 19 नवंबर को मेरे पिता रामपाल सिंह का देहांत हो गया जिस कारण जमीन का वारिस करण सिंह चहल, असीम चहल पुत्र महावीर सिंह, शगुन  सुषमा, सिद्धार्थ, वरूपी, सुनीता, अंशुल, मधुलिका व कुलबीर हो गए।  

इसके बाद 30 सितंबर 2021 को आरोपित राजपाल व महावीरसिंह पुत्रान कपूरसिह ने अपने—अपने हिस्से की जमीन बिना हमको सूचित किए व बिना हमारी सहमति के बद्री धाकड़ पुत्र बारेलाल धाकड़ निवासी गांव टोंगरा हाल निवासी विवेकानंद कॉलोनी को बेच दी। जब हमें जमीन बेचने का पता चला तो हमने उक्त लोगों से बात की तो आरोपित राजपाल पुत्र कपूर सिंह व महावीर पुत्र कपूर सिंह निवासी चहल पट्टी गांव अलेवा, हरियाणा ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।