आधा सैकड़ा वाहन सवारों के यातायात पुलिस ने काटे चालान: 3 बैठकर भर थे रहे फर्राटा - Shivpuri City

NEWS ROOM
शिवपुरी। शहर में यातायात पुलिस ने आज शहर के चौक चौराहे पर पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। चलाए गए चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस ने सिर्फ उन मोटरसाइकिल सवारों को टारगेट बनाया जो एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठा कर घूम रहे थे। यातायात पुलिस ने तीन सवारी बैठाए घूम रहे मोटरसाइकिल को जब्त कर उन्हें यातायात थाने पहुंचाया। सभी मोटरसाइकिल पर 500-500 रुपए के चालान काटे गए।

यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शहर में आज पोहरी चौराहा, एमएम हॉस्पिटल के पास, गुरुद्वारा चोराहा और माधव चौक पर एक साथ पॉइंट लगा कर बाइक चेक किया। विशेष चेकिंग अभियान में सिर्फ उन मोटरसाइकिलों को पकड़ा। जिन पर तीन सवारी बैठी हुई थी। यातायात पुलिस द्वारा आज 50 मोटरसाइकिलों को जप्त किया। जिन्हें पहले यातायात पुलिस थाने ले जाया गया। उन सभी बाइक सवारों के 500-500 रुपए के चालान काटे गए।