झांसी तिराहे पर परचून की दुकान से चोरी, 20000 की नगदी सहित अन्य सामान ले उड़े - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झांसी तिराहे से आ रही है जहां बीती रात चोरों ने परचून की दुकान पर धावा बोलकर करीब 20000 हजार की नगदी समेत दुकान का सामान ले उड़े। जिसकी शिकायत फरियादी ने कोतवाली थाने मे दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार झांसी तिराहा निवासी लक्ष्मीकांत नामदेव उम्र 43 वर्ष की परचून की दुकान है जहां कल रात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक लक्ष्मीकांत ने बताया कि कल रात वह दुकान बढाकर सो गए थे जिसके बाद आज सुबह 6 बजे जब उठे तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था। जब दुकान मे अंदर जाकर देखा तो गल्ले मे रखे 20000 रुपये गायब थे, इसके अलावा दुकान मे रखे पीतल के बर्तन भी चोर अपने साथ ले अड़ा। उक्त घटना की जानकारी दुकान मालिक ने कोतवाली थाने मे दर्ज कराई।