शिवपुरी। शहर में आए दिन आपसी मारपीट एवं हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, ऐसा ही एक मामला कमलागंज के घोसीपुरा से आ रही है जहां मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक पर दो हजार रुपयों के लेनदेन के चलते धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार दीपक धानुक उम्र 25 साल निवासी कमलागंज शिवपुरी कमलागंज क्षेत्र में मोमोज का ठेला लगाता है, आज सुबह जब दीपक अपने घर पर ठेला लगाने की तैयारी कर रहा था, तभी पड़ोस मे रहने वाले कमल चंदौलिया तथा उसके पुत्र शुभम चंदौलिया ने दीपक से 2000 रुपये चलते लात घूसों से मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके गले मे कटने के निशान हैं।
दीपक के परिजन ने बताया कि पड़ोसी कमल चंदौलिया ब्याज पर पैसे देने का काम करता है जिससे दीपक ने कुछ समय पहले 2000 रुपये उधार लिए थे आज जब वह अपने पैसे मांगने आया तो इसी बात के चलते कमल और उसके बेटे ने दीपक के साथ मारपीट कर दी।
जबकि कमल चंदौलिया ने बताया कि दीपक मेरा पड़ोसी है, वह मोमोज का ठेला लगाने के साथ ही सट्टे की लाइन लेने का काम भी करता है, जब उसे शराब नही मिलती तो ये अपने हाथों से ही अपने ऊपर हमला कर लेता है और अपने शरीर पर ब्लेड से काट लेता है, मुझे फंसाने के लिए उसने यह सब नाटक किया है।