शादी का झांसा देकर नाबालिग का बलात्कार हो गई थी गर्भवती: न्यायालय ने सुनाई 20 साल की सजा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
न्यायाधीश सिद्धि मिश्रा विशेष न्यायालय पोक्सो एक्ट शिवपुरी ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 20 साल की कैद व 15 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर घटना को कारित किया बाद में पीडिता गर्भवती भी हो गई और एक बच्चा हैं। मामले में पीडिता की तरफ से पैरवी डीपीओ संजीव कुमार गुप्ता व एडीपीओ कल्पना गुप्ता ने की।

अभियोजन के अनुसार शहर के देहात थाना अंतर्गत रहने वाले एक युवक गजराज सिंह ने कुछ साल पूर्व एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के कुछ दिन बाद पीड़िता कुछ दिन बाद गर्भवती हो गई। इधर युवक ने शादी से इंकार कर दिया।

इस पर पीडिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गजराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में चालान पेश किया। जिस पर से सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना और उसे 20 साल की कैद व 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई हैं।