हटाया गया कोविड 19 का स्टाफ, जांच केन्द्र पर लटका ताला, कैसे होगी जांच - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कोरोना काल से चले आ रहे कोविड सैम्पल कलेक्शन सेंटर कर्मचारियों के अभाव में बंद पडा हुआ है, जहां RAT किट एवं RTPCR जांच हेतु सैम्पल कलेक्शन किया जाता था परंतु कोरोना संकट के समय भर्ती किये गये आउटसोर्स कर्मचारियों की समय सीमा में वृद्धि न होने के कारण कर्मचारियों की कमी के चलते इस कक्ष पर ताला पड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार कोरोना काल में भर्ती किये गये आउटसोर्स पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों का अनुबंध की समयसीमा पूर्ण हो जाने के बाद शासन स्तर से उन्हे हटाये जाने का आदेश आने के बाद शिवपुरी जिला चिकित्सालय में संचालित कोविड सेम्पल कलेक्शन सेंटर पर ताला लटका दिया गया है।

जब मरीज जांच के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचे तो उनकी जॉच सेम्पल लेने हेतु कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। जब इस विषय में सीएमएचओ पवन जैन से बात की गई तो उन्होने एक दो दिन में वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है, उम्मीद है कि कल तक कोविड सेम्पल कलेक्शन सेंटर को मरीजों के हित में पुनः: प्रारंभ कर दिया जायेगा।