घर में अकेली थी 15 वर्षीय किशोरी, 4 बच्चों को पिता घर में घुसा और बलात्कार कर दिया: गिरफ्तार - Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। खबर जिले कोलारस के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव से आ रही हैं कि गांव में निवास करने वाली एक नाबालिग का गांव के ही एक युवक ने बलात्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि बलात्कार करने वाला युवक 4 बच्चों का पिता हैं। पीडिता के मां बाप जब घर लौटे तो उसने पूरी घटना को बताया

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले गांव बूढाडोंगर मे 15 साल की नाबालिग घर में अकेली थी,उसके माता पिता मजदूरी पर गए थे। नाबालिग के घर में होने का गांव के ही एक युवक धनपाल यादव जो 4 बच्चों का पिता है वह घर में घुसा और नाबालिग के साथ बलात्कार कर दिया।

जब मजदूरी से मां-बाप लौटे तो बिलखते हुए बेटी ने पूरी घटना बताई। बैराड़ थाने में पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बदरवास थाना प्रभारी, राकेश शर्मा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच जारी हैं।