संतोष शर्मा @ शिवपुरी। यूक्रेन से शिवपुरी के लिए गुड न्यूज आ रही है कि पिछले कई दिनो से अपने कॉलेज के बंकर में छुपे हिमांशु अब अपने देश लौट रहा है। जानकारी यह भी मिलकर रह है कि भारत के 1300 बच्चे वापस आ रहे है। हिमांशु के माता पिता लगातार जिले के अधिकारियों सहित मप्र की कैबिनेट मंत्री राजे और देश के कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आवेदन देकर अपने बच्चे को वापस लाने की मार्मिक अपील की हैं।
रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद भारत के कई सारे बच्चे जो कि वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए थे अचानक हमले के कारण फस गए थे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रूस ने 4 घंटे के लिए युद्ध विराम किया है जिससे कि वहां फंसे अन्य देशों के नागरिक एवं छात्रों को निकलने का अवसर मिल सके।
खार की मेडिकल कॉलेज के तलघर में सुरक्षित छुपे रहे छात्रों के अब रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है जहां से वह ट्रेन के माध्यम से अट्ठारह सौ किलोमीटर दूर हंगरी बॉर्डर तक जाएंगे हंगरी बॉर्डर से भारतीय विमानों में सवार होकर अपने वतन लौटेंगे।
हिमांशु राज के पिता विजय मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे से बात हुई है जो कि युद्ध विराम के बाद मेडिकल कॉलेज से पैदल ही खार की रेलवे स्टेशन के लिए निकले हैं जिन्हें स्टेशन तक पहुंचने में 4 घंटे तक का समय लग सकता है यहां पर ट्रेन पहले से ही उन छात्रों के इंतजार में खड़ी हुई है जिस का इंतजाम यूक्रेन की सरकार द्वारा किया गया है अब जल्द ही भारत के समस्त नागरिक एवं छात्र वहां से सुरक्षित अपने वतन आ सकेंगे।