रोड पर अपनी बहन के साथ जा रहा 11 वर्षीय कान्हा को कार ने उड़ाया: मौत - Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। बदरवास के फोरलेन हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक ने 11 वर्षीय बालक कान्हा को टक्कर मार दी। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लितरू पुत्र हज्जी बघेल उम्र 60 वर्ष निवासी दीघौद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंलगवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने 11 वर्षीय नाती कान्हा पुत्र जगदीश बघेल को लेकर राइजिंग सॉल पब्लिक स्कूल के पास स्थित खेत पर लेकर गया था। जहां वह अपने खेत पर लगी फसल को काट रहा था।

तभी उसका नाती कान्हा बघेल अपनी बड़ी बहन टुंडो के साथ खेलते हुए हाईवे रोड पर चला गया। तभी बदरवास की तरफ से आई एक अज्ञात कार ने कान्हा को टक्कर मार दी। जिससे कान्हा के माथे, पैर एवं हाथ में गंभीर चोट आई। घटना के बाद कार चालक लुकवासा की ओर भाग गया। इसके बाद कान्हा को लेकर जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।