शिवपुरी। शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास रोड़ पर पुराने टोल के नजदीक एक मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति घूमते हुए मिला जिसे स्थानीय लोगों ने पूछताछ की तो वह कुछ सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा सका जिसके बाद लोगों ने डायल 100 को फोन कर सूचना दी।
जानकारी के अनुसार पुराने टोल टैक्स के नजदीक कई घंटे से बैठकर चाय की दुकान पर लोगों से पैसा एवं खाना मांग रहा था तभी वहां नजदीक रहने वाले राधेश्याम शिवहरे एवं श्याम चौहान ने जब उससे बातचीत की तो वह मानसिक अस्वस्थ लगा, जिसके बाद डायल 100 को सूचना दी गई मौके पर पहुंची डायल 100 के कर्मचारियों ने उससे बातचीत तो उन्हे भी सही जानकारी नहीं दे सका।
जिसके बाद एसआरव्ही 7 के ड्रायवर राजेन्द्र शर्मा एवं हरेन्द्र सिंह तोमर आरक्षक थाना कोतवाली शिवपुरी उसे लेकर कोतवाली आये, जहां नगर निरीक्षक सुनील खेरमिया के निर्देश पर उक्त युवक को राधेश्याम शिवहरे एवं श्याम चौहान की सहायता से अपना घर आश्रम में सुरक्षित पहुंचाया गया।