खाद्यान्न उठाव में लापरवाही जिले के 06 कामचोर BRCC को नोटिस जारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में लापरवाही के कारण जिले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले 06 विकासखण्डों के बीआरसीसी को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है, यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ दो वेतन वृदधी रोके जाने की कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की प्रभारी अधिकारी सीमा उपाध्याय ने बताया कि संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को गत माह ही शत प्रतिशत खाद्यान्न के उठाव हेतु कार्यालयीन पत्र, मीटिंग तथा दूरभाष पर निर्देशित किया गया। इसके उपरांत भी शत-प्रतिशत खाद्यान्न उठाव की कार्यवाही न किए जाने, कार्य में रूचि न लेने, वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की गई है।

जारी कारण बताओ नोटिस में विकासखण्ड नरवर स्त्रोत समन्वयक प्रदीप शुक्ला, विकासखण्ड पोहरी स्त्रोत समन्वयक अचल सिंह कुशवाह, विकासखण्ड खनियांधाना स्त्रोत समन्वयक मुकेश यादव, विकासखंड कोलारस स्त्रोत समन्वयक जे.एस.गोलीया, विकासखंड बदरवास स्त्रोत समन्वयक राजेश कम्ठान एवं विकासखण्ड पिछोर स्त्रोत समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता शामिल है।

जारी नोटिस का जवाब पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करते हुए खातों का अपडेशन एवं खाद्यान्न का उठाव शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित की दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु प्रस्ताव कलेक्टर शिवपुरी को भेजा जाएगा।