शिवपुरी का बदनाम व्यापार- मध्य प्रदेश के TOP-10 में, अब तो लड़के भी मिलते हैं - Shivpuri News

Bhopal Samachar
भोपाल
। दशकों से जिला प्रशासन और कई समाजसेवी संस्थाएं इस पर काम कर रही है परंतु शिवपुरी का बदनाम व्यापार कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शिवपुरी जिला ना केवल लड़कियों के मामले में टॉप टेन में है बल्कि अब तो यहां लड़के भी मिलने लगे हैं। 

मध्यप्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में 35000 फीमेल सक्रिय हैं जो पैसों के बदले सेवाएं देती हैं। आश्चर्यजनक लेकिन सत्य है कि नंबर वन पर इंदौर जिले का नाम दर्ज है। इसी लिस्ट में आठवें नंबर पर शिवपुरी जिले का नाम दर्ज है। सोसाइटी ने यहां 1218 फीमेल को लिस्टेड किया है, जिनके जीवन यापन का मुख्य पेशा ही अपने शरीर का व्यापार है। 

सोसाइटी की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि शिवपुरी जिले में 222 ऐसे मेल वर्कर हैं, जो अप्राकृतिक व्यवहार के लिए स्वयं को उपलब्ध कराते हैं और उसके बदले पैसा लेते हैं। इनके जीवन का भी मैन इनकम सोर्स यही बदनाम व्यापार है।