शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ द्वारा कल मंगलवार को शाम 4:30 बजे प्रदेश कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधीश को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष केएस माथुर, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा, सचिव पीसी गुप्ता, मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य ने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों की मांगों को सरकारी द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है जिसके चलते भारतीय मजदूर संघ की सभी अनुषांगिक संगठनों द्वारा कल मंगलवार की शाम चार बजे तात्याटोपे प्रांगढ़ में एकत्रित होकर साढ़े चार कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इतना ही नही 7 मार्च को भोपाल में बीएएमएस की सभी इकाइयों द्वारा मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।