शिवपुरी। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार खेल और युवा कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जिले की युवतियां जो पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस आर्मी, आई.टी.बी पी., सी.ई.पी.एफ., एस.ए.एफ. में जाने हेतु लंबे समय से तैयारी कर रही है उन्हें विशेष फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग दी जाना प्रारंभ किया गया है।
इस विशेष ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि जिले की अधिक से अधिक महिलाएं पुलिस, आर्मी में भर्ती हो सके। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल की अध्यक्षता में पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं खेल विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार पुलिस लाईन शिवपुरी में गतदिवस से प्रातः 7 से 9 बजे तक विशेष फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग निःशुल्क प्रशिक्षक के माध्यम से प्रतियोगी महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इसके साथ-साथ महिलाओं को ट्रेनिंग से संबंधित आवश्यक खेल उपकरणों की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
इसी क्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित भर्ती सूचना केन्द्र जिसका शुभारंभ खेल मंत्री द्वारा 08 मार्च 2021 को श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में किया गया था, जिससे जिले के युवक एवं युवतियां जो पैरामिलिट्री फोर्स जैसे- सेना, पुलिस, आई.टी.बी.पी, सी.ई.पी.एफ. एस.ए.एफ. में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी जो लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं, उन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए विभाग की ओर से एक पुरुष एवं महिला प्रशिक्षक को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा प्रातः एवं सायंकाल में नियमित रूप से निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं आवश्यक उपकरण की सुविधाएं तैयारी कर रहे युवक एवं युवतियों को दी जा रही है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल मंत्री के निर्देशानुसार जिले के ऐसे युवा बालक/ बालिकाएं खिलाड़ी जो खेल में रूचि रखते है लेकिन आवश्यक खेल उपकरण क्रय करने में असमर्थ है, ऐसे खिलाड़ियों हेतु खेल उपकरण की सुविधाएं श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में खेल उपकरण बैंक के माध्यम से प्रदाय की जाऐगी, जिसमें खिलाड़ी अपनी रूचि के अनुसार खेल उपकरण अभ्यास हेतु प्राप्त कर सकते है, एवं अभ्यास पश्चात् सुरक्षित उसी स्थान पर जमा कर सकते है।