शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मरावी ने ग्राम पंचायत चकरा के सचिव रामकृष्ण धाकड़ को निलंबित करने की कार्यवाही की है।
जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत चकरा के सचिव रामकृष्ण धाकड़ को सौंपे गए पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता बरते जाने का दोषी मानते हुए निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है। निलंबित अवधि के दौरान इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कोलारस रहेगा। निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।