रफ्तार का कहर: सिंह निवास पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को उड़ाया, तीन घायल, बच्ची गंभीर - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंह निवास पुल से आ रही है। जहां आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। जिससे बाईक पर सवार दंपत्ति और उसकी एक मासूम बेटी घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार संजय वर्मा अपनी पत्नी मिथलेश वर्मा व बच्ची दिव्या वर्मा निवासी मनियर को लेकर अपनी बुआ की लड़की की शादी में गए हुए थे। आज वह शादी कर वापस घर मनियर आ रहे थे। जब वह सिह निवास पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार सभी लोग नीचे गिर गए।

वह तो गनीमत रही कि तीनों में से कोई ट्रक के पहिए के नीचे नहीं आया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता है लेकिन दुखद बात यह रही कि छोटी से बच्ची का पैर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।