शुक्रवार को इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा, देखें आपके क्षेत्र का नाम तो नही - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर पर 11 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक राजेश्वरी रोड, सावरकर कालोनी, महल कालोनी, कृष्ण पुरम, तुलसी नगर, खेडापति कालोनी एवं आदर्श नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।