शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रातौर गांव से आ रही है। जहां आज एक परिवार अपने सिद्ध स्थान पर हवन पूजन कराने गया था। परंतु हवन पूजन के दौरान वहां पेड पर लगे मधुमक्खी के पूरे ग्रुप ने धाकड परिवार पर हमला बोल दिया। जिससे इस हमले में एक ही परिवार के लगभग डेढ़ सैकड़ों लोग घायल हो गए। इन सभी घायलों को उपचार के लिए शहर के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार दुर्गेश धाकड उम्र 20 साल निवासी हरिजन थाने के पीछे अपने पूरे परिवार को लेकर अपने गृह ग्राम रातौर में सिद्ध बाबा के स्थान पर हवन पूजन कराने गया था। इस दौरान जब वह हवन करा रहा था। तभी हवन से उठा धुआ पास ही पेड पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया। जिससे मधुमक्खियां व्याकुल हो गई और इस धाकड परिवार पर हमला बोल दिया।
इस हमले में धाकड परिवार से पार्थ धाकड उम्र 4 साल,अजय धाकड उम्र 18 साल,दुर्गेन्द्र धाकड उम्र 20 साल,शशिकिरण धाकड उम्र 30 साल,भावना धाकड उम्र 28 साल, स्नेहा धाकड उम्र 24 साल,रमावति धाकड उम्र 55 साल,अंजू धाकड उम्र 22 साल, पिस्ता बाई उम्र 55 साल,वेदांश धाकड 8 साल,यजंत धाकड उम्र 4 साल,यशु धाकड उम्र 4 साल,गिर्राज धाकड उम्र 29 साल निवासी हरिजन थाने को मधुमक्खियों ने निशाना बनाते हुए हमला बोला। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। जैसे तैसे सभी इन मधुमक्खियों से बचकर भागे और अस्पताल पहुंचे। जहां सभी को एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।