शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान समाज सुधारक, आध्यात्मिक और दार्शनिक गुरु संत शिरोमणि रविदास जी की संजीवनी डेंटल क्लीनिक पर जयंती मनाई गई।
बीपीएम जय हिन्द मिशन अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही.एस मौर्य के निर्देशन में समाजसेवी संस्था संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के द्वारा संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के संरक्षक एसडीओ अवधेश सक्सेना द्वारा संत रविदास के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया और उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि हमारे संतों, महापुरुषों और इस देश के लिए अपनी जान को न्यौछावर करने वाले सभी महापुरुषों का स्मरण कर उन्हें नमन करना चाहिए है।
वहीं इस दौरान वक्ताओं में से बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र कौशिक, डॉ नीता कौशिक, डॉ सुनील गौतम, चन्द्र वाला मेहता, रामजी लाल शर्मा आदित्य शिवपुरी आदि के द्वारा सम्बोधित किया गया। संस्था सचिव श्रीमती माया मौर्य और कार्यक्रम संयोजक डॉ कपिल मौर्य ने बताया कि हम हर वर्ष संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजन करते हैं जिससे शिक्षाविद, बुद्धिजीवी वर्ग और गणमान्य लोगों के द्वारा युवाओं को उद्बोधन दिया जाता है।
ताकि युवा पीढ़ी को हमारे संतों, महापुरुषों से प्रेरणा मिले और वह इन प्रेरणापुंज की राह पर चलें। इस अवसर पर डॉ सुनील गौतम, डॉ देवेन्द्र कौशिक, डॉ नीता कौशिक, पत्रकार केदार सिंह गोलिया, नीरज कुमार छोटू, संरक्षक एसडीओ अवधेश सक्सेना, आदित्य शिवपुरी, संस्था सचिव श्रीमती माया मौर्य,संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य, चन्द्र वाला मेहता, कुबेर सिंह धाकड़, रामजी लाल शर्मा, अमित सोनी, कुलदीप आर्य,जहार सिंह रावत, रामलखन धाकड़, त्रिलोचन जोशी, सृजन राजे, घनश्याम जाटव, दुष्यंत माथुर, विशाल चोपड़ा, कुणाल चोपड़ा,पवन मंगल, पंकज धनोलिया, अरविंद शिवा आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एसडीओ अवधेश सक्सेना और आभार व्यक्त संस्था सचिव श्रीमती माया मौर्य द्वारा किया गया।