शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत आने वाले गांव कुअंरपुर में बुधवार रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। इन्होंने चोरी ताे की ही घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों के कांच भी फोड़ दिए। शीशा टूटने की आवाज सुन लाेगाें की नींद खुली। बाहर आए ताे बदमाश उन्हें देख भाग निकले।
मनोज धाकड़ निवासी मरोरा ने बताया कि उनकी मैजिक गाड़ी घर के बाहर खाड़ी थी। बदमाश गाड़ी से स्टेपनी और बैटरी निकालकर ले गए। जाते-जाते कांच भी तोड़ गए। पास में खड़े पवन जोशी के लोडिंग वाहन की भी स्टेपनी चोरी करने के साथ ही शीशा फोड़ दिया। गांव में ही घनश्याम जोशी के टैम्पो के भी कांच तोड़ दिए। यहां से भी बैअरी चोरी कर अपने साथ ले गए।
सिरसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके पर पुलिस दल को रवाना किया गया है जो जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।