शिवपुरी। शहर के ग्वालियर बायपास रोड पर स्थित मातोश्री होटल के सामने गोविंदपुरी कॉलोनी के ग्राउंड में एक अज्ञात युवक लावारिस स्थिति में घायल अवस्था में मिला है। सूचना पर पहुंची 108 लावारिस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया हैं। लावारिस युवक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। युवक की उम्र लगभग 45 वर्ष हैं अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। कपड़े भी वह फटे पुराने पहना है। फिलहाल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।