नरवर चुनाव: कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों के किए टिकट फाइनल पढिए नाम - Shivpuri News

NEWS ROOM

शिवपुरी। जिले की नरवर नगर परिषद के लिये 6 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर आज नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के आदेश पर नरवर नगर परिषद के आने वाले निकाय चुनाव में पार्षद पद पर खडे होने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए मेण्डेट जारी कर दिए।

यह हैं नाम
वार्ड क्रमांक 01 मीना पति श्री ध्रुव अंगोली चक नगर जिला शिवपुरी,वार्ड 2 श्रीमलि ललिता पत्नि भीकम कस्बा मोहल्ला नरवर, वार्ड क्रमांक 3 श्रीमती सपना श्री धर्मेन्द्र गंज दरवाजा नरवर, वार्ड क्रमांक 4 श्री बालकिशन पुत्र श्री गोपाल, वार्ड क्रमांक 5 श्री देवेन्द्र कुमार पुत्र श्री महावीर पुराने थाने के पीछे नरवर,वार्ड क्रमांक 6 श्री राकेश श्री बचन सिह शीतला स्कूल नरवर, वार्ड क्रमांक 8 श्री गोविंद पुत्र श्री राजाराम मुबारकपुर नरवर,वार्ड क्रमांक 9 श्रीमती इमरती पत्नि श्री शंकरलाल डाकघर के पीछे नरवर,वार्ड क्रमांक 10 श्रीमति पिंकी पत्नी श्री महेश कुमार,वार्ड क्रमांक 11 श्रीमती कृष्णा पत्नि श्री दया किशन हनुमान मंदिर, वार्ड क्रमांक 12 श्री सूरज पुत्र श्री गंगाराम नये थाने के पीछे, वार्ड क्रमांक 13 श्रीमति शायना खानम पत्नी श्री शहजाद पुरानी मंडी नरवर, वार्ड क्रमांक 14 श्रीमति शायना खानम श्री शहजाद पुरानी मंडी नरवर, वार्ड क्रमांक 14 श्रीमति राजकुमारी पत्नि राजू नयाबस स्टैंड नरवर वार्ड क्रमांक श्रीमति कल्पना पत्नि राजेन्द्र गंज नरवर