ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के खोड़ चौकी अंतर्गत आने वाले गुरइया की घाटी से आ रही है जहां एक ट्रैक्टर के ब्रेक फैल होने के बाद अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार उधम आदिवासी पुत्र कुंजी आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ममेरा अपने परिवार के साथ ममेरा से खोड अपने बीमार परिजन को देखने जा रहे थे तभी गुरईया की घाटी पर अचानक ब्रेक फैल हो जाने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सवार लखन आदिवासी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई वहीं रामकली आदिवासी, मोहन आदिवासी, नारायनी आदिवासी, उधम आदिवासी, राजो आदिवासी, फूल सिंह आदिवासी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।