शिवपुरी। आमिर खान की चर्चित फिल्म थ्री इडियट्स जैसा सीन आज शिवपुरी अस्पताल मे देखने को मिला जिसने जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। आज एक वृद्ध को लेकर जब परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो उन्हे न ही स्ट्रेचर मिला और न ही वार्ड बॉय जिसके बाद चलने मे असमर्थ बुजुर्ग को परिजन अपनी बाइक से ही अंदर डॉक्टर के चैंबर तक ले गए।
जानकारी के अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गतवाया निवासी मरीज मदन गुर्जर को आंख मे समस्या थी जिसे डॉक्टर को दिखाने परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। बुजुर्ग चलने मे असमर्थ था। परिजनों ने पहले स्ट्रेचर देखा वो नही मिला और न ही वार्ड बॉय मिला जिसके बाद परिजन मरीज को अपनी बाइक पर बिठा कर अस्पताल के अंदर डॉक्टर के चैंबर तक ले गए जहां वृद्ध का इलाज कराया और उसके बाद बाइक से ही उसे वापस लेकर आए।
जिसे देखने वालों को आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स का सीन याद आ गया जिसमे आमिर खान अपने मित्र को स्कूटी पर बिठा कर अस्पताल के अंदर तक ले जाता है। वहीं दूसरी ओर इस दृश्य ने अस्पताल मे फैली अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी।