कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के भदौरिया होटल के सामने से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक अनियंत्रित कंटेनर रोड किनारे खड़े डंपर में जा घुसा। जिससे डंपर के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि डंपर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कोहरे के चलते हुआ है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात भदौरिया होटल के पास एक डंपर खराब हो गया था जिस कारण डंपर चालक सूरत गुर्जर निवासी करैरा व अर्जुन गुर्जर वहीं रुक गए। रात लगभग 3 बजे एक तेज गति से कंटेनर आया और सीधे डंपर से जा टकराया। घटना इतनी भयंकर थी कि डंपर चालक सूरज गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्जुन गुर्जर घायल हो गया। इस मामले की सूचना पर लुकवासा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।