शिवपुरी। सरकार द्वारा गरीबों को भेजे जा रहे राशन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। शिवपुरी तहसील के गुरावल पीडीएस का 18.60 क्विंटल गेहूं कालाबाजारी में खपने से पहले जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 18.60 क्विंटल गेहूं पिकअप गाड़ी में सोमवार को लोड करके बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गौरव कदम ने पहुंचकर गेहूं जब्ती में ले लिया।
ग्राम गुरावल की आदिवासी बस्ती में स्थित संतोष शिवहरे की दुकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उक्त गेहूं पिकअप गाड़ी क्रमांक एमपी07 एल4178 में बेचने ले जा रहे थे। उक्त गेहूं को कपित शिवहरे पुत्र संतोष शिवहरे से जब्त किया है। उन्होंने बताया कि उक्त गेहूं जयकाली माता स्वसहायता गुरावल का है। उक्त वाहन को पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया है।