Shivpuri News- शादी करने जमीन मुक्त कराना चाहता है पूर्व दस्यु ऊधम, 61 है उम्र

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही हैं। मंगलवार को आयोजित जनसुवाई मे 3 साल तक दस्यु का जीवन जीने वाले पूर्व दस्यु उधम सिंह ने एक आवेदन कलेक्टर को सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार पूर्व दस्यु की जमीन बैंक में बंधक रखी हैं वह उसे बेचना चाहते हैं,और अपनी शादी भी करना चाहते है।

बैराड़ के पास एनपुरा के रहने‎ वाले ऊधम गिरी ने कहा कि जौरा आश्रम में आत्मसमर्पण‎ के दौरान सरकार से जमीन मिली‎ थी। उस जमीन को बंधक रखकर‎ उन्होंने इंडियन बैंक से एक ट्रैक्टर‎ लेने के लिए 4 लाख 62 हजार‎ रुपए लोन लिया था।‎ अब वे इस बंधक जमीन को‎ एनपुरा के ही एक किसान को बेचना‎ चाहते हैं लेकिन जमीन के कागजात‎ बैंक में बंधक होने से रजिस्ट्री नहीं‎ हो पा रही है।

रजिस्ट्री बिना जमीन‎ बिकेगी नहीं, इसलिए सर्वे नंबर‎ 210 के 0.45 हेक्टेयर के हिस्से को‎ वे बेच नहीं पा रहे हैं। इसके एवज‎ में अभी बैंक बाकी 70 हजार रुपए‎ उनसे जमा कराना चाहे तो वे जमा‎ करने को भी तैयार हैं लेकिन उन्हें‎ यह जमीन हर कीमत पर चाहिए।‎

जौरा आश्रम में‎ किया था‎ आत्मसमर्पण‎ पूर्व दस्यु ऊधम गिरी‎ साल 1968 से लेकर‎ 1971 तक दस्यु कल्याण‎ सिंह के साथी रहे थे। बाद‎ में उन्होंने मुरैना जिले के‎ जौरा आश्रम में‎ आत्मसमर्पण कर दिया‎ था और सामान्य जीवन‎ अपना लिया था लेकिन‎ उन्होंने अब तक ब्याह‎ नहीं किया। अब वे अपने‎ लिए दुल्हन तलाश रहे हैं।‎

जायदाद संभालने के लिए वारिस चाहिए‎

जब उनसे सवाल पूछा गया कि इस उम्र में वे जमीन किसके लिए लेना‎ चाह रहे हैं तो उन्होंने कहा-मेरी बहन का सपना था कि मेरी कोई निशानी‎ होनी चाहिए। इसलिए अब 61 साल की उम्र हो गई है लेकिन मैं अपने लिए‎ दुल्हन तलाश रहा हूं। फिर चाहे वह उड़ीसा, बिहार कहीं भी मिले। अपने‎ लिए खोज के ले ही आऊंगा ताकि एक वारिस ला सकूं जो मेरी शेष‎ जायदाद संभालेगा। कुल मिलाकर 61 साल की उम्र में पूर्व दस्यु अपने लिए‎ दुल्हन तलाश रहे हैं।‎