शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा से आ रही है। जहां आज एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मनीष यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र बल्ला यादव उम्र 26 साल निवासी ठकुरपुरा अपने घर में पूरे परिवार के साथ सो रहा था। रात्रि में जब 1 बजे बहन की नींद खुली तो देखा कि सोनू हॉल में फांसी के फंदे पर लटक रहा है। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।