पति पत्नी का विवाद: पति एक साल से बच्चे को अपने पास रख रहा था, पुलिस ने पत्नी को वापस दिलाया - Pohri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के गोपालपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते एक साल पहले पति पत्नि के विवाद में पिस रहे एक मासूम को आज पुलिस ने पति से मां को बापिस दिला दिया है। मां लगातार एक साल से अपने जिगर के टुकडे के लिए चक्कर लगा रही थी।

बताया गया है कि मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र के‎ कैमारा गांव में पति-पत्नी के बीच‎ झगड़ा हो गया। पति ने एक साल‎ के बेटे को अपने संग रख लिया‎ और पत्नी बिना बच्चे के मायके आ‎ गई। मुरैना पुलिस ने मदद नहीं की‎ तो शिवपुरी की गोपालपुर थाना‎ पुलिस ने सहयोग किया। मुरैना‎ जाकर पति से एक साल का बेटा‎ पत्नी को दिलवा दिया है।‎

मनीषा गोस्वामी ने अपने पिता‎ रघुवीर गोस्वामी के संग गोपालपुर‎ थाने में आवेदन दिया था।‎ दरअसल उसका पति संजय‎ गोस्वामी निवासी कैमारा थाना‎ टेंटरा जिला मुरैना से चार-पांच‎ दिन पहले झगड़ा हो गया। मनीषा‎ अपने एक साल के बेटे कौशल‎ गोस्वामी को मायके लेकर आना‎ चाहती थी, लेकिन पति ने बेटे को‎ नहीं दिया। मुरैना पुलिस से मदद‎ मांगी तो कोई सहयोग नहीं मिला।‎ गोपालपुर थाने में आवेदन देने पर‎ पुलिस ने सहयोग किया और‎ गुरुवार को एक साल का बेटा, मां‎ को दिलवा दिया है।‎