पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गढरौली निवासी युवक महेश पाल की आरोपियों ने इसलिए मारपीट की क्योंकि वह केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पिछोर गया था। फरियादी महेश ने बताया कि बाबू सिंह ठाकुर के यहां अखंड रामायण के भंडारे में शामिल होकर जब वह शाम साढ़े 7 बजे अपने घर लौट रहा था तो आरोपी गोपाल सिंह ठाकुर मुझे गाली गलौच करते हुए बोला कि तू सिंधिया के प्रोग्राम में क्यों गया था। मैं तेरी सारी नेतागिरी उतार दूंगा। इसके बाद उसने मेरी मारपीट की। आरोपी ने यह भी धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में रिपोर्ट की तो वह उसे जान से मार देगा। इस डर के कारण वह रिपोर्ट लिखाने नहीं आ सका था।