शिवपुरी। आज मंगलबार को आयोजित जनसुनवाई में एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका के साथ रहने की गुहार प्रशासन से लगाई है। पीडित प्रेमी का आरोप है कि वह अपनी प्रेमिका के साथ अंर्तजातीय शादी कर रहना एक साथ रहना चाहते है परंतु हमारे परिजन अंर्तजातीय विवाह के विरूद्ध है। हमें साथ रहने की परमीशन दी जाए।
आज जनसुनवाई में आवेदन देते हुए प्रेमी राहुल उर्फ गोलू पुत्र नरेश राहेरा निवासी खटीक मोहल्ला पुलिस थाना पिछोर शिवपुरी का निवासी है। पीडित ने बताया है कि उसका प्रेम प्रसंग हिना खान के साथ चल रहा है। जिसके चलते वह उसके साथ रहना चाहता है। परंतु परिवार के लोग इसे नहीं मान रहे और इस मामले की शिकायत पुलिस में की।
जब दोनों बालिग है फिर भी प्रशासन ने उसकी प्रेमिका को नारी निकेतन मुरैना भेज दिया। जब दोनों बालिग है तो फिर उन्हें संविधान के अनुसार स्वतंत्र जीने का अधिकार दिया जाए। पीडित ने गुहार लगाते हुए बताया है जब दोनों ही वयस्क है और दोनों ही आजाद हिदुस्तान के निवासी है तो फिर उन्हें उनकी स्वेच्छा से जीने दिया जाए।