शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय शिवपुरी से आ रही हैं कि जिला चिकित्सालय की NNCU में भर्ती एक नवजात की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक आदिवासी दंपति इस नवजात को भर्ती कर गया था,बच्चे की मौत से पूर्व ही उक्त दंपति गायब हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी है। अब पुलिस इस दंपति को खोज रही है।
जानकारी के मुताबिक द्रोपति पत्नी सुरेंद्र आदिवासी निवासी ग्राम ढेंकुआ थाना रन्नौद को परिजन डिलेवरी कराने जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर आए थे। 10-11 फरवरी की रात 1 बजे नॉर्मल डिलेवरी में नवजात बच्चे को जन्म दिया, लेकिन वजन महज 500 ग्राम होने की वजह से हालत खराब थी। बच्चे को NNCU में भर्ती करना पड़ा।
शनिवार की शाम 4 बजे बच्चे की हालत अचानक बिगड़ने लगी तो मां सहित परिजनों को तलाशा। भर्ती पर्चा देखा तो द्रोपति आदिवासी डिस्चार्ज भी नहीं हुई थी। शाम 7 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। काफी तलाशा और पर्चे पर अंकित नंबर पर कॉल किया तो वह बंद जा रहा था। मामले की अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना दी गई है। नवजात का शव फिलहाल पीएम हाउस में रखवा दिया है।