भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर के आम निर्वाचन-2022 के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 6 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र 11 फरवरी 2022 से लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2022 है। इस दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे।
नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 19 फरवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 21 फरवरी को होगा। मतदान 6 मार्च को और मतगणना 9 मार्च को सुबह 9 बजे से होगी।