करैरा। करेरा अनुविभाग की नरवर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम में म्यारा थाना सीहोर में माइनिंग एवं सीहोर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध उत्खनन कर रहे माफियाओं के पॉइंट पर छापामार कार्रवाई की है इस कार्रवाई में माइनिंग एवं सीहोर पुलिस टीम द्वारा एक एलएनटी मशीन एवं एक लोडर जप्त किया है ।
टीम आने की जानकारी रेत माफियाओं को पूर्व में ही लग गई थी इस कारण ट्रैक्टर एवं डंपर भाग खड़े हुए।रेत माफियाओं द्वारा एल एन टी मशीन को खराब कर दिया एवं लोडर को फसा दिया गया। माइनिंग एवं सीहोर पुलिस कड़ी मशक्कत कर कर लोडर एवं एलएनटी मशीन को जप्त कर थाने में लाने का प्रयास कर रहे हैं। करेरा अनुविभाग में पुलिस एवं माइनिंग की इस कार्यवाही से अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं।