सहाब! हम KCC प्लांट पर काम करते है, सुपरवाईजर हमारे पैसे खा गया, वापस दिलाओ - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गूंगरीपुरा गांव से आ रही है। जहां लगभग आधा दर्जन युवाओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए अपने सुपरवाईजर पर उनकी सेलरी खाने का आरोप लगाया है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के पास आए आधा दर्जन युवाओं ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि वह 6 लोग केसीसी प्‍लांट पर काम करते थे।

जिसका वेतन सुपरवाइजर प्रमोद यादव नहीं दे रहा है। कंपनी पर मांगने जाते हैं तो वह कहते हैं प्रमोद यादव से वेतन मांगे हमने उसी को रूपए दे दिए। हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। हमारा वेतन वापस दिलवा दो। एसपी ऑफिस पहुंचे गूगरीपुरा के रहवासी संजय, छोटू,आकाश, भारत ने अपनी फरियाद एसपी को सुनाई और वेतन दिलाए जाने की बात कही।

मजदूरों ने बताया कि 26 दिसंबर से 2 फरवरी 2022 तक के पेनल कास्टिंग का काम केसीसी प्‍लांट चक्‍क नोहरीकला पर किया था जिसमें प्रार्थी की मजदूरी 1 ला 16 हजार रूपए हो गई हैा इसी तरह उसके साथ 6 लोगों ने भी काम किया था। जब सुपरवाइजर प्रमोद से मजदूरी के रूपए मांगे तो गाली गलौंज करने लगा और धमकी भी दी और रूपए देने से मना कर दिया।