दो बाइक की भिड़ंत में तीन घायल, दो गंभीर, ग्वालियर रेफर - karera News

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा से आ रही है। जहां बारात में शामिल होने गया एक युवक लौटते समय एक अन्य बाइक से जा भिडा। जिससे दूसरी बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष सहित बाईक सवार घायल हो गया। इस मामले की सूचना राहगीरों ने डायल 100 को दी। डायल 100 घायलों को करैरा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची। जहां तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया। जहां दो गंभीर हालात देखते हुए चिकित्सकों ने दो को ग्वालियर रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आनंद आदिवासी पुत्र लल्‍लू आदिवासी 40 वर्ष निवासी खुड़चा खोड़ थाना पिछोर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए हीरापुर बाइक से गया हुआ था। बारात से युवक बाइक से अकेला लौट रहा था तभी करैरा के पास सामने से आ रही बाइक से युवक जा टकराया। घटना में आनंद सहित दो अन्य लोग भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सबसे पहले अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए ग्‍वालियर रैफर कर दिया गया।