अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपर पलटा: ट्रैक्टर चालक की मौत, आधा दर्जन घायल - karera News

NEWS ROOM
करैरा।
दिनारा थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक व ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दिनारा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उसे उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हारी निवासी राहुल पुत्र सीताराम जाटव दिनारा से अपना काम निपटा कर वापिस ग्राम बम्हारी जा रहा था तभी अशोका होटल के पास झांसी से शिवपुरी की तरफ जा रहे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपर पलट गया।

हादसे में ट्रैक्टर चालक राहुल जाटव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से गंभीर घायलों को झांसी रेफर कर दिया गया। मृतक का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।