करैरा। नगर के वार्ड 15 यादव मोहल्ला करैरा में मंगलवार को तीन मंजिला मकान के कमरे में आग लग गई। आगजनी में 50 हजार रु. कैश, जेवर, टीवी, पलंग, कपड़े, रजाई, काजू, किसमिस, बादाम सहित 3 लाख रु. कीमत का सामान जलकर खाक हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सीताराम बघेल उम्र 62 साल के घर में तीसरी मंजिल के कमरे में अचानक आग लग गई। सीताराम बघेल ने बताया कि मैं जब दुकान पर बैठा था, तब दोपहर 3:30 बजे घर से बच्चों का फोन आया कि ऊपरी मंजिल के कमरे में आग लग गई है। मौके पर जाकर देखा तो भयानक आग लगी थी। बच्चों से 100-डायल पर कॉल लगवाया तो एक घंटे बाद दमकल आई। बताने लगे कि दमकल खाली खड़ी थी।
इस बीच पानी का टैंकर मंगवा कर आग बुझाने की कोशिश की। आग लगने से टीवी, कपड़े, रजाई, पलंग, नगद 50 हजार, सूटकेस में रखे जेवर तक जलकर खाक हो गए। दुकान का सामान काजू, किसमिस, बादाम व अन्य सामग्री जल गई। आग से करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।