करैरा | शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूरा परिवार उज्जैन चला गया, इधर चोरों ने सूने घर के ताले तोड़कर 60 हजार रुपए कैश सहित सोने-चांदी के आभूषण आदि चुरा लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
देवेंद्र भंडारी उम्र 64 साल पुत्र दयाचंद भंडारी निवासी बड़ा बाजार जैन मंदिर के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने 14 फरवरी की शाम 6.30 बजे उज्जैन गए थे। उज्जैन से 17 फरवरी को लौटे तो घर के तीनों कमरों के ताले टूटे मिले और घर का सामान बिखरा पड़ा मिला।
जब घर में देखा तो 60 हजार रुपए नगदी सहित 20 ग्राम सोने की दो अंगूठी, 3 जोड़ी नाक-कान के आभूषण, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 200 ग्राम चांदी बदमाश चुराकर ले गए। देवेंद्र का कहना है कि मां का बक्सा पांच साल से नहीं खोला था, उसमें भी समान नकदी, जेवर चुराकर ले गए हैं।