करैरा। करैरा थाना पुलिस ने आत्महत्या के प्रकरण में महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला द्वारा आत्महत्या की वजह सौतन निकली। जानकारी के मुताबिक रश्मि 32 वर्ष पत्नी रामकुमार विश्वकर्मा निवासी सिल्लारपुर ने 1 फरवरी की रात 11:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने उस वक्त मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। जांच के दौरान मृतका की मां,देवर सहित अन्य लोगों ने बयान दर्ज कराए। जिसमें बताया कि पति रामकुमार ने दूसरी महिला से संबंध बना लिए थे। इसी बात से वह दुखी थी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति रामकुमार विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।