पिछोर। भौंती पोस्टमैन ने तीन बहनों के सुकन्या खातों में राशि जमा करने के लिए रकम लेकर जमा ना करते हुए खुद ही उपयोग करता रहा। तीनों बहनों के पिता की शिकायत के बाद मामले की जांच कराई तो 1.46 लाख रुपए का हेरफेर निकला। अधीक्षक गुना के आदेश पर सहायक डाक अधीक्षक ने भौंती थाने में पोस्टमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। सहायक डाक अधीक्षक शिवपुरी रविंद्र भार्गव पुत्र स्व. रामेश्वर भार्गव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल डाक घर की शाखा डाकपाल खोड (मनपुरा) में पदस्थ ग्रामीण डाक सेवक (पोस्टमैन) रविकांत मिश्रा ने खाता धारकों से धोखाधड़ी कर कपटपूर्वक, कूटरचित तरीके से आईडी खाते खोलकर फर्जी किताबें बनाकर फर्जी खाता संख्या दर्ज कर 1 लाख 64 हजार 200 रुपए वसूल लिए। डाक घर के हिसाब में सिर्फ 18 हजार रुपए ही जमा किए और शेष 1 लाख 46 हजार 200 रुपए का गबन कर दुरुपयोग कर लिया।
पासबुक में इंट्री कर अपने हस्ताक्षर किए और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उक्त राशि को अपने उपयोग में ले लिया। पुलिस ने रविकांत मिश्रा के खिलाफ धारा 409, 420, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जांच के बाद पोस्टमैन को हटाया, अब केस दर्ज कराया: अधीक्षक डाकघर गुना ने 14 फरवरी को पत्र जारी कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इससे पहले पोस्टमैन रविकांत मिश्रा को हटा दिया है।
रविकांत डाकघर की शाखा डाकपाल खोड (मनपुरा) में 14 अप्रैल 1983 से 29 सितंबर 2019 तक पदस्थ रहे। इस दौरान उन्होंने सुकन्या खातों की राशि जमा करने के लिए प्राप्त की थी। उक्त राशि डाक घर के हिसाब में जमा नहीं की और धोखाधड़ी कर कूट रचित तरीके से टीडी खाते खोलकर जनता से प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया। निजी उपयोग पासबुक में एंट्री कर अपने हस्ताक्षर किए।