सुकन्या खातो मे फर्जीवाड़ा: फर्जी पासबुक बनाकर खुद ही कर देता था इंट्री, पोस्टमेन पर FIR - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। भौंती‎ पोस्टमैन ने तीन बहनों के सुकन्या‎ खातों में राशि जमा करने के लिए‎ रकम लेकर जमा ना करते हुए‎ खुद ही उपयोग करता रहा। तीनों‎ बहनों के पिता की शिकायत के‎ बाद मामले की जांच कराई तो‎ 1.46 लाख रुपए का हेरफेर‎ निकला। अधीक्षक गुना के आदेश‎ पर सहायक डाक अधीक्षक ने‎ भौंती थाने में पोस्टमैन के खिलाफ‎ मुकदमा दर्ज करा दिया है।‎ सहायक डाक अधीक्षक‎ शिवपुरी रविंद्र भार्गव पुत्र स्व.‎ रामेश्वर भार्गव की रिपोर्ट पर‎ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।‎

दरअसल डाक घर की शाखा‎ डाकपाल खोड (मनपुरा) में‎ पदस्थ ग्रामीण डाक सेवक‎ (पोस्टमैन) रविकांत मिश्रा ने‎ खाता धारकों से धोखाधड़ी कर‎ कपटपूर्वक, कूटरचित तरीके से‎ आईडी खाते खोलकर फर्जी‎ किताबें बनाकर फर्जी खाता‎ संख्या दर्ज कर 1 लाख 64‎ हजार 200 रुपए वसूल लिए।‎ डाक घर के हिसाब में सिर्फ 18‎ हजार रुपए ही जमा किए और‎ शेष 1 लाख 46 हजार 200‎ रुपए का गबन कर दुरुपयोग‎ कर लिया।

पासबुक में इंट्री कर‎ अपने हस्ताक्षर किए और कूट‎ रचित दस्तावेज तैयार कर उक्त‎ राशि को अपने उपयोग में ले‎ लिया। पुलिस ने रविकांत मिश्रा‎ के खिलाफ धारा 409, 420,‎ 468, 471 के तहत मुकदमा‎ दर्ज कर मामला विवेचना में ले‎ लिया है।‎ जांच के बाद पोस्टमैन को‎ हटाया, अब केस दर्ज कराया:‎ अधीक्षक डाकघर गुना ने 14‎ फरवरी को पत्र जारी कर‎ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश ‎ ‎ दिए। इससे पहले पोस्टमैन‎ रविकांत मिश्रा को हटा दिया है। ‎ ‎

रविकांत डाकघर की शाखा‎ डाकपाल खोड (मनपुरा) में 14 ‎अप्रैल 1983 से 29 सितंबर‎ 2019 तक पदस्थ रहे। इस दौरान ‎ ‎ उन्होंने सुकन्या खातों की राशि‎ जमा करने के लिए प्राप्त की थी। ‎उक्त राशि डाक घर के हिसाब में ‎ ‎ जमा नहीं की और धोखाधड़ी कर ‎कूट रचित तरीके से टीडी खाते ‎खोलकर जनता से प्राप्त राशि का  दुरुपयोग किया। निजी उपयोग ‎ ‎ पासबुक में एंट्री कर अपने‎ हस्ताक्षर किए।‎