शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ में पदस्थ कर्मचारी विष्णु कुमार भदकारिया का स्थानांतरण कोलारस नगर परिषद में हुआ था। नियमानुसार जब किसी कर्मचारी का स्थानांतरण एक संस्था से किसी अन्य संस्था पर होता है तो संबंधित कर्मचारी की सेवा पुस्तिका पर विभाग प्रमुख को हस्ताक्षर करने होते हैं।
बैराड़ सीएमओ ने विष्णु कुमार की सेवा पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किए और ना ही सेवा पुस्तिका कोलारस नगर परिषद भिजवाई। मामले की शिकायत विष्णु कुमार भदकारिया ने मानव अधिकार आयोग को दर्ज कराई। सीएमओ बैराड़ ने विष्णु कुमार को बैराड़ नगर परिषद से तो भार मुक्त कर दिया लेकिन सेवा पुस्तिका नहीं दी। इसके अलावा सेवा पुस्तिका में भारमुक्त प्रविष्टी सहित वेतनवृिद्ध से संबंधित प्रविष्टि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस मामले में मानव अधिकार आयोग के पुलिस अधीक्षक ने सीएमओ को नोटिस जारी कर समुचित कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।