कोलारस नपं CMO के साथ पूर्व महिला पार्षद ने की धक्का मुक्की, FIR - kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस नगर पंचायत से आ रही है। जहां आज सफाई कराने गए नपं के सीएमओं के साथ पूर्व महिला पार्षद ने अभ्रदता कर दी। इस मामले को लेकर नपं के कर्मचारी लामबंद हो गए और एक जुट होकर कोलारस थाने पहुंचे। जहां पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पूर्व महिला पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज कोलारस नगर पंचायत सीएमओ महेश जाटव मानीपुरा इलाके में संत रविदास भवन के पास साफ सफाई कराने के लिए नगर परिषद सीएमओ गए थे। यहां पूर्व पार्षद के इलाके में एक भूमि को पूर्व पार्षद रामकली वाई पत्नी ओमप्रकाश जाटव ने अपनी भूमि बताते हुए विरोध दर्ज कराया और सफाई करने से रोकते हुए सीएमओ को खरी-खोटी सुनाई, धक्के दिए यहां तक कि उनके साथ अभद्रता कर दी। बताया गया है कि पूर्व पार्षद श्रीमती रामकली वाई पत्नी ओमप्रकाश जाटव के विरुद्ध पुलिस थाना कोलारस में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कोलारस महेशचन्द्र जाटव द्वारा भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में केस दर्ज कराया है।

नगर परिषद कोलारस जिला शिवपुरी के शासकीय कार्य में बांधा अभद्रता एवं मारपीट करने पूर्व पार्षद श्रीमती रामकली वाई पत्नी ओमप्रकाश जाटव के विरुद्ध पुलिस थाना कोलारस में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कोलारस महेशचन्द्र जाटव अपने नगर परिषद कोलारस के सभी कर्मचारी एकजुट होकर कोतवाली पहुंचे। जहां कोलारस थाने में महिला पार्षद के विरुद्ध तमाम धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।