शिवपुरी। पिछले 24 घंटे की सबसे बडी खबर सिटी कोतवाली क्षेत्र में आने वाले मनियर क्षेत्र से आ रही है कि मनियर में क्षेत्र में निवास करने वाली एक 10 वर्षीय नाबालिग का बलात्कार सगे मामा ने कर दिया। बताया जा रहा है नाबालिग के यहां लगातार ब्लड निकल रहा हैं उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार मनियर क्षेत्र में निवास करने वाली एक नाबालिग घर पर अकेली थी। माता पिता कही बहार गए हुए थे। बताया जा रहा है कि सगा मामा का घर पर आना जाना था। मामा 10वीं क्लास का स्टूडेंट हैं और बलात्कारी मामा की उम्र 14 साल बताई जा रही हैं। मामा ने अपनी भांजी को अकेला पाकर उसका उसका बलात्कार कर दिया।
जब मां लौट कर आई तो नाबालिग ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। मां ने देखा की उसकी बेटी के यहां लगातार ब्लेड निकल रहा है। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक नाबालिग के पिता कोतवाली पहुंच गया था और एफआईआर की कार्रवाई की जा रही थी।