बैराड। बैराड़ थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 कालामढ में गाड़ी में बैठाने से मना करने पर पडोसी ने अपने पिता व एक अन्य के साथ मिलकर युवक व उसके परिजनो पर तलवार व लाठियों से हमला बोल दिया। घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी इंदल निवासी कालामढ ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह डीजे गाड़ी लेकर जोराई से लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे उसके पड़ोसी संदीप राठौर शराब के नशे में मिला और बोला कि तुमको बैराड तक ले चलो। मैने जब ले जाने से मना कर दिया और अपने घर आ गया।
इसी बात को लेकर रात के समय संदीप ने अपने परिजनों परमू,राहुल के साथ मिलकर लाठी व तलवार से मेरे घर पर आकर हमला बोल दिया। घटना में मेरे अलावा घर के बीच बचाव करने आए अन्य लोगों को चोटें आई हैं। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।