बैराड। खबर पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना अंतर्गत आने वाले गांव में निवासरत एक युवक ने जहर खा लिया और सीधे थाने पहुंचा और कहा की उसने घरवाली के कारण जहर खा लिया,मेरे घर वालों का दोष नही हैं इसलिए उन्हें परेशान मत करना यह सुन पुलिस तुरंत इलाज कराने अस्पताल ले गई। बैराड अस्पताल प्रबंधन ने युवक हालत गंभीर देख उसे शिवपुरी रैफर कर दिया रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक अनिल उम्र 32 वर्ष पुत्र इंद्रजीत रावत निवासी ग्राम बाघौदा रविवार की शाम अचानक बैराड़ पुलिस थाने पहुंचा और बाइक की चाबी रखकर बोला कि मैंने सल्फास की गोली खा ली है। मैं अपनी घर वाली से परेशान हूं और आप मेरे घर वालों को परेशान मत करना। यह सुन पुलिस अचरज में पड़ गई और तुरंत उसे बैराड़ अस्पताल ले गई।
हालत नाजुक होने पर शिवपुरी रैफर कर दिया। डायल 108 एंबुलेंस से शिवपुरी आते वक्त रास्ते में ही अनिल रावत की मौत हो गई। इस पर शव को बैराड़ ले गए। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया हैं।