बैराड। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ककरौआ बिनेगा रोड से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। साथ ही युवक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गिर्राज पुत्र शंकर जाटव उम्र 22 निवासी फरारा अपने साथी सेवक जाटव के साथ बाइक से बैराड़ से अपने घर फरारा लौट रहा था। तभी संभावना जताई जा रही है कि ककरौआ-बिनेगा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हो गया। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।