बैराड़ मे प्रशासन ने कार्यवाही कर बेशकीमती जमीन से हटाया अतिक्रमण - Bairad News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के बैराड़ नगर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम पोहरी राजन नाडिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार विजय शर्मा द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पुराने बस स्टैंड बैराड़ पर मंदिर प्रांगण की दुकानों को हटवाया गया। इन दुकानों पर अवैध रूप से लोगों का कब्जा था, दुकानों के आगे चाट पकौड़े के ठेले भी लग रहे थे। यह दुकान शासकीय जमीन पर बनी हुई थी एवं पान के ठेले वालों ने भी अतिक्रमण कर रखा था।

इसकी शिकायत एसडीएम नाडिया को प्राप्त हुई तो उन्होंने तहसीलदार बैराड़ विजय शर्मा को निर्देशित किया और नगर परिषद बैराड़ सीएमओ द्वारा अवैध अतिक्रमणधारियों को नोटिस दिए गए। नोटिस का जवाब समय सीमा में प्राप्त नहीं हुआ एवं संतोषजनक जवाब भी नहीं था इस पर कार्रवाई करते हुए बैराड़ तहसील के तहसीलदार विजय शर्मा, थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, नगर परिषद के सीएमओ अजीज खान एवं नगर परिषद का अमला इस मौके पर उपस्थित थे।