बदरवास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र से निकलने वाले हाईवे सुमेला बाईपास से आ रही है कि उप्र से एक डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस ने बाइक को उडा दिया।
जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल बदरवास पुलिस के संज्ञान में आने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और घायल को तत्काल उपचार हेतु बदरवास अस्पताल लाया गया घायल की शिनाख्त गोलू पुत्र भरोसी लाल कुशवाह निवासी झागर परवाह गुना बमौरी के रूप में हुई घायल अपनी ससुराल बिजरौनी आया था और विजरोनी से अपने घर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ
अगली एम्बुलेंस से जाएगा शव
शव लेकर जा रही एम्बुलेंस द्धारा मोटरसाइकिल सबार में टक्कर मार दी गई जिससे घायल युवक की हालत गंभीर है इस कारण से मामला दर्ज होने के कारण एम्बुलेंस को बदरवास थाने में रख लिया गया है एव मृतक का शव दूसरी एंबुलेंस से भेजा गया।
इनका कहना है
जो एंबुलेंस शव लेकर जा रही थी उसके द्वारा सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी उक्त मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर है इसलिए उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है उक्त वाहन को छोड़ने की अनुमति न्यायालय द्वारा ही दी जाएगी उसी के बाद छोड़ा जाएगा
राकेश शर्मा,थाना प्रभारी बदरवास