शिवपुरी। बदरवास के धुवा गांव के व्यक्ति ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देकर आठ लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। मनमान सिंह यादव का कहना है कि उक्त लोगों ने जहर पिलाकर बेटे की हत्या कर दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
मनमान सिंह पुत्र स्व. फेरनसिंह निवासी धुवा थाना बदरवास का कहना है कि 27 जनवरी की शाम 7 बजे बेटे भरत यादव को पेय पदार्थ में जहर पिलाकर घर के बाहर छोड़कर चले गए। भरत उल्टी कर रहा था। पूछने पर बेटे ने बताया कि मुझे भूरा यादव, बंटी यादव, सुनील यादव, रघुराज यादव, कमलसिंह यादव, पवन यादव, भरत यादव और शिवराज उर्फ बृजेंद्र ने जबरन पकड़कर पेय पदार्थ में जहर मिलाकर कुछ पिला दिया है, मेरा दम घुट रहा है।
भरत को लेकर अस्पताल भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने शिवपुरी रेफर कर दिया। रास्ते में लुकवासा के पास बेटे भरत की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।